विपक्षी गठबंधन इंडिया की दिल्ली के अशोका होटल में बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और रणनीति पर चर्चा हुई. पटना, बेंगलुरु और मुंबई होते हुए इंडिया गठबंधन की बैठकों का कारवां दिल्ली पहुंच था. मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया. सूत्रों ने बताया कि INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया.
INDIA अलायंस की मीटिंग में सीट शेयरिंग फॉर्मूले, अलायंस के कोऑर्डिनेटर, चुनावी एजेंडा और चुनावी मुद्दे समेत इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग को लेकर डिटेल चर्चा हुई, टीएमसी समेत कई दलों ने सीट शेयरिंग के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन रखी है.
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बैठक अच्छी रहा। अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी।.." pic.twitter.com/87T0pyUIHc
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई- JMM सांसद महुआ माजी
सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई- JMM सांसद महुआ माजी
INDIA गठबंधन की बैठक पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई हैं...प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई...अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है"
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे।...हम बीजेपी को हराएंगे। यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी। " pic.twitter.com/Un2zHdxkoX
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '' यह पहली बार है जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है. यह गलत है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '' लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया। हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद... pic.twitter.com/0IHk5B9Gqq
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "यह बहुत सफल और सार्थक बैठक रही. मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना था."
सीट शेयरिंग पर हम मिलकर काम करेंगे. राज्यो में हमारे लोग हैं वो इस पर मिलकर बात करेंगे और अगर राज्यो में बात नहीं बनेगी तो इंडिया गठबंधन में हम बात करेंगे. सभी राज्यों में मुद्दा सुलझ जाएगा- कांग्रेस
28 में से 12 दल प्रधानमंत्री के रूप में खरगे के नाम पर सहमत- सूत्र
पहले जीत कर आना है, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ये बाद की बात है- खरगे
142 सांसदों को सदन के बाहर निकाला गया है, इसके खिलाफ भी प्रस्ताव पास किया गया है कि ये अलोकतांत्रिक है. लोकतंत्र को बचाना है तो सबको मिलकर लड़ना होगा, हम तैयार हैं.
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. पूरे देश में कम से कम 8 से 10 जॉइंट मीटिंग करने का तय हुआ है. गठबंधन के दल एक मंच पर नहीं आएंगे तो लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.
INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में किया प्रस्तावित: सूत्र
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक शुरू हुई।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/KFYZTMSI2i
INDIA गठबंधन की बैठक पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "इनका मकसद संसद नहीं चलने देना और मोदी सरकार को उखाड़ के फेंक देना है, इसलिए वे लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो सफल नहीं होंगे."
INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर चर्चा की गई और निंदा की गई: सूत्र
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने 'इंडिया' गठबंधन बनाया है. 'इंडिया' गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी है.
हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का असर गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर भी पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस को मध्य प्रेदश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. ऐसे में इन राज्यों में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल जैसे सहयोगी भी सीट मांग सकते हैं. हालांकि, इन राज्यों में मिले वोट शेयर से कांग्रेस उत्साहित है. पार्टी का मानना है कि इन राज्यों में अन्य दलों के पास कोई ठोस दावेदारी नहीं है.