विज्ञापन
5 hours ago
नई दिल्ली:

Stock Market LIVE Updates:  ट्रंप टैरिफ के चलते ग्लोबल मार्केट में छाए तनाव और ट्रेड वॉर की आशंका की वजह से भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 7 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिल रही है.सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3, 939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर, निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर आ गया था. यह जून की शुरुआत के बाद से  शेयर बाजार में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. 

वहीं,  दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 3,350 अंक गिरकर 72,014 पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 1,075 अंक टूटकर 21,828 पर ट्रेड कर रहा था. इस बिकवाली के चलते BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 20.16 लाख करोड़ रुपये घट गया है और अब ये 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटस, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी में सबसे अधिक गिरावट है.

Stock Market LIVE Updates:
 

ट्रंप टैरिफ और ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप, क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट्स ने दी ये जरूरी सलाह

Stock Market Crash: ग्लोबल मार्केट में टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के असर से भारतीय निवेशकों में डर का माहौल है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की गिरावट में घबराने की बजाय लॉन्ग टर्म प्लान पर टिके रहना ही समझदारी है.

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 20.16 लाख करोड़ रुपये घटा

दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 3,350 अंक गिरकर 72,014 पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 1,075 अंक टूटकर 21,828 पर ट्रेड कर रहा था.इस बिकवाली के चलते BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 20.16 लाख करोड़ रुपये घट गया है और अब ये 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया है. रविवार रात वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में 4% तक की गिरावट दर्ज की गई थी और एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में भी 4-6% की बड़ी गिरावट आई थी. अमेरिका और बाकी दुनिया के बीच टैरिफ वॉर को लेकर बढ़ती चिंता का असर अब ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स पर साफ दिख रहा है.

ट्रेड वार से गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को ईयू और अन्य देशों की जवाबी कार्रवाई पर रखनी होंगी निगाहें: एक्सपर्ट्स

भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट पर एक्सपर्ट्स ने सोमवार को कहा है कि निवेशकों को अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में यूरोपीय यूनियन (ईयू) और अन्य देशों की कार्रवाई पर निगाह रखनी होगी. मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि शेयर बाजार में आज हुई करीब 4 प्रतिशत की गिरावट अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में चीन की ओर से 34 प्रतिशत टैरिफ के कारण है.

शाह ने आगे कहा, "सभी निवेशक जानते हैं कि टैरिफ से किसी भी देश को भी फायदा नहीं होने वाला है और इस वजह से दुनिया के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है." उन्होंने आगे कहा कि शेयर बाजार में आगे का एक्शन यूरोपीय यूनियन (ईयू) और अन्य देशों की कार्रवाई पर निर्भर करेगा.

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका में मंदी का खतरा गहराया, JP मॉर्गन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है. ग्लोबल मार्केट में मची हलचल के बीच अब JP मॉर्गन चेस ने अंदेशा जताया है कि अमेरिका इस साल मंदी की चपेट में आ सकता है.

हफ्तेभर में गिरे सोना और चांदी के दाम, जानें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई में 10 ग्राम सोने की क्या है कीमत

भारत में आज सोने के दामों में गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले सप्ताह नई ऊंचाई छूने के बाद, 7 अप्रैल को सुबह 6:54 बजे भारत में सोने की कीमत गिरकर 88,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. नई दिल्ली में सोने की कीमत गिरकर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. मुंबई में कीमत कम होकर 88,050 रुपये पर आ गई है. कोलकाता में सोने के दाम आज गिरकर  87,940 रुपये पर आ गए हैं. जबकि बेंगलुरु में 88,120 रुपये के दाम पर सोना आज बिक रहा है. वहीं 88,310 रुपये की कीमत के साथ, चेन्नई में सोने के सबसे ज्यादा दाम है.

Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में हाहाकार, क्या लौट आया है 'ब्लैक मंडे'?

खराब वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला. बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 2,381 अंक या 3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,010 और निफ्टी 816 अंक या 3.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,088 पर था. इस गिरावट की वजह अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में ट्रेड वार का खतरा बढ़ गया है.

रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई. डाओ 5.50 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक लगभग 5.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.  वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 2.67 प्रतिशत गिरकर 63.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 2.69 प्रतिशत गिरकर 60.31 डॉलर प्रति बैरल पर है.

एशियाई बाजारों में भारी गिरावट

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग करीब 11 प्रतिशत, जापान का निक्की 225 करीब सात प्रतिशत, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट छह प्रतिशत से अधिक और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी पांच प्रतिशत की गिरावट में रहा. अमेरिकी बाजारों में भी शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई थी. एसएंडपी 500 में 5.97 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 5.82 प्रतिशत और डॉव में 5.50 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार

भारतीय शेयर बाजार लुढ़का, यहां जानिए सेंसेक्स में कब-कब आई 10 बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेज गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरे उतर गए. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 2,000 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की, जिससे बाजार में दहशत का माहौल बन गया.

ट्रंप टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार को तगड़ा इटका, सेंसेक्स-निफ्टी धाराशायी

ग्लोबल मार्केट में ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते कोहराम मच गया जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: