विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

रामायण की तरह ही दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत : केजरीवाल

रामायण की तरह ही दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत : केजरीवाल
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत ने रामायण की तरह ही बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित किया है।

केजरीवाल ने सेंट्रल पार्क में रामायण पर एक नृत्य नाटिका का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘जिस तरह रामायण बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है उसी तरह आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में बुराई पर जीत हासिल की।’

अपने संक्षिप्त संबोधन में केजरीवाल ने लोगों से राजधानी में बदलाव की अपील की जिसकी देश में बदलाव के लिये जरूरत है । उन्होंने कहा, ‘प्रेरित हों और रामायण से प्राप्त सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करेंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप, रामायण, अच्‍छाई पर बुराई की जीत, Arvind Kejirwal, Aam Aadmi Party, AAP, Ramayana, Triumph Of Good Over Evil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com