विज्ञापन
Story ProgressBack

झरने में नहाते वक्त नाक में घुसा जोंक, चूसता रहा खून, 19 दिन बाद डॉक्टरों ने निकाला

प्रयागराज का रहने वाला 19 साल का सेंसिल एंड्रू गोम्स नाम ता युवक, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. सेंसिल लखनऊ से अपना ग्रेजुएशन भी कर रहा है.

Read Time: 2 mins
झरने में नहाते वक्त नाक में घुसा जोंक, चूसता रहा खून, 19 दिन बाद डॉक्टरों ने निकाला
नई दिल्ली:

प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला है, जिसे देखकर डॉक्टर भी सन्न रह गए. दरअसल, एक युवक के नाक में 19 दिनों तक एक जोंक घूसा रहा. धीरे-धीरे युवक का खून चूसता रहा. यह कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले एक युवक की है. अचानक नाक में दर्द होने के कारण युवक को डॉक्टर के पास जाना पड़ा. डॉक्टरों ने जोंक को नाक से बाहर निकालकर जिंदा बचाया.

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज का रहने वाला 19 साल का सेंसिल एंड्रू गोम्स नाम ता युवक, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. सेंसिल लखनऊ से अपना ग्रेजुएशन भी कर रहा है. 4 जून को उत्तराखंड अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहां नैनीताल जिले में एक वाटर फॉल में अपने दोस्तों के साथ नहाया और जमकर मस्ती की लेकिन उसको ये मस्ती महंगी पड़ गई. नहाने के दौरान उसके नाक में जोंक आ गया. समय रहते ना निकाला गया होता तो युवक की जान भी जा सकती थी.

Latest and Breaking News on NDTV

सेंसिल दो दिन बाद वापिस प्रयागराज आया तो अचानक से उसके नाक से ब्लीडिंग होने लगी जिसको उसने सामान्य समझा. फिर धीरे-धीरे उसे छींकें आने लगी. उसको इस दौरान सिर में दर्द भी हुआ. फिर अचानक से नाक से ब्लीडिंग के साथ समस्या बढ़ने पर वह डर गया.जिसके बाद सेंसिल तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचा और उसने अपनी ये तकलीफ शहर के नाज़ारेथ हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन डॉ सुभाष चंद्र वर्मा को बताई.

Latest and Breaking News on NDTV

जब सेंसिल कल सोमवार 25 जून को डॉ सुभाष के पास पहुंचा तो डॉ सुभाष ने उसका चेक अप किया जिसमें उसकी नाक में दूरबीन के जरिए पूरा देखा गया तो डॉ को सेंसिल की नाक में कुछ दिखा. जिसके बाद ईएनटी सर्जन सुभाष चंद्र वर्मा ने ट्रीटमेंट शुरू कर एंडोस्कोपी के जरिए जोंक को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है.

Latest and Breaking News on NDTV

डॉक्टर वर्मा ने कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर होता है. अगर जोंक को समय रहते बाहर न निकाला जाता तो युवक की जान खतरे में पड़ जाती. अब सेंसिल भी इस तरह अपनी जान पर बन आने के बाद कहता है कि लोग कहीं भी वाटर फॉल में नहाने जाए तो बड़ा सावधान रहें क्योंकि उसने इसका खामियाजा भुगता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM मोदी की अगले महीने मॉस्को यात्रा की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं रूस और भारत
झरने में नहाते वक्त नाक में घुसा जोंक, चूसता रहा खून, 19 दिन बाद डॉक्टरों ने निकाला
भारत में निजी रक्षा कंपनियों के अच्छे दिन, रिपोर्ट का दावा - 2025 में 20 प्रतिशत राजस्व में होगी वृद्धि
Next Article
भारत में निजी रक्षा कंपनियों के अच्छे दिन, रिपोर्ट का दावा - 2025 में 20 प्रतिशत राजस्व में होगी वृद्धि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;