सोमवार को जब सुप्रीम कोर्ट खुला तो चीफ जस्टिस की कोर्ट में दूधिया रोशनी फैली थी। यहां अब 80 फीसदी ऊर्जा बचाने वाली LED लाइट लगा दी गई हैं। पिछले ही हफ्ते चीफ जस्टिस ने वायदा किया था कि कोर्ट रूम में बेहतर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
दरअसल कोर्ट नंबर-1 में चीफ जस्टिस एचएल दत्तू की बेंच सुनवाई करती है। यहां पहले रोशनी काफी कम थी जिसकी वजह से कागजात पढ़ने में दिक्कत आती थी।
पिछले हफ्ते एक मामले की अहम सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट के सामने सरकार का पक्ष रख रहे थे, लेकिन जब वो दस्तावेज पढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो कम रोशनी की वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी। चीफ जस्टिस ने इस परेशानी को फौरन भांप लिया।
उन्होंने कोर्ट रूम में ही कहा कि ये परेशानी दूर होनी चाहिए और सोमवार तक कोर्ट में रोशनी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। लिहाजा सोमवार को जब कोर्ट खुला तो दूधिया रोशनी देखते ही साफ हो गया कि चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सुप्रीम कोर्ट के एक अफसर ने बताया कि कोर्ट में 80 फीसदी ऊर्जा की बचत करने वाली LED लगाई गई हैं। इसकी दूधिया रोशनी से कागजात पढ़ने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
गौरतलब है कि जस्टिस दत्तू ने पद संभालने के बाद सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं। सफाई व्यवस्था के अलावा कोर्ट परिसर कायाकल्प करने की कवायद उन्होंने शुरू की है। इसी कड़ी में वो लगातार कोर्ट परिसर का दौरा भी कर रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने सुनवाई करने के बाद कोर्ट परिसर में अफसरों के साथ राउंड लगाया। अफसरों के मुताबिक जस्टिस दत्तू इसके लिए छुट्टी के दिन भी कोर्ट आकर जायजा लेते रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं