विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

लेटलतीफ सांसदों के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक के दरवाजे होंगे बंद

लेटलतीफ सांसदों के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक के दरवाजे होंगे बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

संसद के सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक हर मंगलवार को सुबह 9.30 बजे आयोजित की जाती है। इस बैठक में देर से पहुंचने वाले सांसदों को संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू की ओर से स्पष्ट संदेश दिया जा चुका है कि 9.35 बजे के बाद बैठक कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर को आयोजित बैठक में भाजपा के 20 सांसद देरी से पहुंचे थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं बैठक के लिए 10 मिनट पहले पहुंच गए थे।

पहली बार सांसद बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही सांसदों को साफ कर दिया था कि समयबद्धता और अनुशासन उनकी प्राथमिकता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री पिछले हफ्ते विदेश दौरे के बाद इस बैठक में शामिल हुए थे। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह महीने में एक बार इस बैठक में हिस्सा लेते हैं। प्रधानमंत्री पहले ही पार्टी सांसदों को बता चुके हैं कि पार्टी अहम बैठकों में सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य है। उन्होंने पार्टी सांसदों को यह भी ताकीद की है कि संसद के सत्र के दौरान कोई भी सांसद विदेश दौरे के लिए अर्जी न लगाए।

सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्टी की बैठक में आने वाले सांसदों की उपस्थिति के संबंध में सूचना प्रधानमंत्री को भेजी जाती है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने करने या नहीं करने के निर्देशों की सूची अपने सांसदों को पहले ही दे दी थी। इसी सूची में यह बता दिया गया था कि संसद की कार्यवाही को 'भगवत गीता' की भांति देखा जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा सांसदों की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा संसदीय दल, वेंकैया नायडू, BJP Parliamentary Meet, Prime Minister Narendra Modi, BJP Meet, Venkaiah Naidu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com