विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़, सरगना समेत 3 गिरफ्तार

राजौरी के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने कहा कि जिले में टाइमर वाले अत्याधुनिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी के बाद जांच शुरू की गयी. जिसके बाद इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ.

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़, सरगना समेत 3 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
राजौरी:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, इस संगठन के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सरगना भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर विस्फोट करने और सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था.

राजौरी के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने कहा कि जिले में टाइमर वाले अत्याधुनिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी के बाद जांच शुरू की गयी. जिसके बाद इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ. 

मुगल ने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोट करने और सुरक्षाबलों के वाहनों और शिविरों को निशाना बनाने के लिए सीमा पार से आईईडी की तस्करी की गई थी. लश्कर के सरगना सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी ने आतंकी संचालकों के नापाक मंसूबों को कामयाब होने से रोक दिया है.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद का बहनोई अब्दुल मक्की ग्लोबल टेररिस्ट घोषित, चीन ने कही ये बात

श्रीनगर में लश्कर आतंकी का सहयोगी 10 लाख रुपये नकद और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com