विज्ञापन

Langet Results Live : लंगेट निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद शेख आगे

लंगेट विधानसभा सीट पर 1 अक्तूबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर  पूरे देश की नजर है. बारामूला से सांसद और हाल ही में जेल से छूटे इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख की उम्मीदवारी के कारण पूरे देश की मीडिया की नजर इस सीट पर है.

Langet Results Live : लंगेट निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद शेख आगे
नई दिल्ली:

लंगेट सीट कुपवाड़ा जिले में स्थित है. यह जिला मुख्यालय कुपवाड़ा से 16 किमी दक्षिण और राज्य की राजधानी श्रीनगर से 70 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने 18172 वोटों से जीत हासिल की थी. हालांकि, 2024 के विधानसभा चुनावों में सबको उम्मीद थी कि इस सीट से पीडीपी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला होगा लेकिन यहां चीजें बदलती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल इस सीट से एनसी उम्मीदवार इरफान सुल्तान पंडितपुरी 455 वोटों से आगे चल रहे हैं और दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद शेख हैं. 

स्कोर कार्ड 

  • कांग्रेस-एनसी गठबंधन - 51 सीटों परआगे
  • बीजेपी - 29 सीटों पर आगे
  • पीडीपी - 2
  • अन्य - 8 सीटों पर आगे

लंगेट विधानसभा सीट पर 1 अक्तूबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर  पूरे देश की नजर है. बारामूला से सांसद और हाल ही में जेल से छूटे इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख की उम्मीदवारी के कारण पूरे देश की मीडिया की नजर इस सीट पर है. लोकसभा चुनाव में राशिद के शानदार प्रदर्शन के कारण पूरे देश का ध्यान इस ओर गया. 

पीडीपीनिर्दलीयएनसीरुझान
सैयद गुलाम नबी बुखारीखुर्शीद अहमद शेखइरफान सुल्तान पंडितपुरीखुर्शीद अहमद शेख आगे

खुर्शीद अहमद शेख से पहले इसी सीट पर साल 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में उनके भाई इंजीनियर राशिद चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट को कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ माना जाता था. 1977 से 1996 तक लगातार चार बार इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com