उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश के तमाम नेताओं ने दुख प्रकट किया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा उनके निधन की खबर हमारे लिए बेहद दुखदायी है. नेताजी अब हमारे बीच नहीं रहे. समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान था. उनके साथ हमारे परिचित संबंध थे. हमारे समधी थे. हमको एक घटना याद है जब हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे, तो नेताजी ने हर किसी के लिए अच्छा इंतजाम किया था और सबको खुश किया था. लालू यादव ने आगे कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान पूरे परिवार को ताकत दें.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, 'तिलक' वाला किस्सा किया याद#MulayamSinghYadav #LaluPrasadYadav pic.twitter.com/pBMeVHXxXs
— NDTV India (@ndtvindia) October 10, 2022
आज पार्टी अधिवेशन में लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव के लिए नारे भी लगाए. अपने राष्ट्रीय अधिवेशन के अंत में लालू ने मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगाए.
"नेताजी अमर रहे..." पार्टी अधिवेशन में लालू यादव ने लगाए मुलायम सिंह यादव के लिए नारे #LaluYadav #MulayamSinghYadav pic.twitter.com/rw4AIjvJrk
— NDTV India (@ndtvindia) October 10, 2022
समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. सपा ने ट्वीट में बताया, ‘‘आदरणीय नेताजी का आज दिनांक 10 अक्टूबर को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जा रहा है. कल दिनांक 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा.''
आदरणीय नेताजी का आज दिनांक 10/10/2022 को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को सैफ़ई ले जाया जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
कल दिनांक 11/10/2022 को दोपहर तीन बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा।
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल किया जाना है.
गौरतलब है कि सपा संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उन्हें अगस्त में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछली दो अक्टूबर को निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी की समस्या होने पर अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था.
Video : "आपातकाल के प्रमुख सैनिक"; मुलायम सिंह यादव को पीएम की श्रद्धांजलि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं