बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद का इलाज करवाकर पटना वापस लौट गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत में अब सुधार है. किडनी ने भी काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य को लेकर उन्होंने कहा कि वो भी तेजी से रिकवरी कर रही है.
तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही कहा कि लालू जी के तबीयत में निरंतर सुधार हो रहा है pic.twitter.com/uIcmPaSA2F
— NDTV India (@ndtvindia) December 11, 2022
कुढ़नी उपचुनाव में हार को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वहां स्थानीय मुद्दों के कारण हार हुई है हार जीत लगी रहती है. 15 साल तक राजद को हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले 2 चुनावों से राजद सबसे बड़ी दल बन रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल और एमसीडी चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. एक कुढ़नी को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर जगह उपचुनाव में भी बीजेपी हार गयी है. मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि आप लोगों के आंख से कमल हटता ही नहीं है. आप लोगों को अपने चश्मा को साफ करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
- सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम
- बेंगलुरु : दंपति पर "रात 11 बजे के बाद बाहर रहने" के कारण लगा जुर्माना, शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
- हिमाचल के पहले डिप्टी सीएम बने मुकेश अग्निहोत्री, यहां जानिए कैसा रहा उनका सियासी सफ़र?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं