विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बने ZPM नेता लालदुहोमा, पद और गोपनीयता की ली शपथ

जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की. मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा (Lalduhoma Take Mizoram CM Oath Today) को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था.आज लालदुहोमा ने सीएम पद की शपथ ली.

मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बने ZPM नेता लालदुहोमा, पद और गोपनीयता की ली शपथ
लालदुहोमा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ
नई दिल्ली:

जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा (Mizoram New CM Lalduhoma Swearing Ceremony)  आज यानी कि शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.आइजोल में राजभवन परिसर में हुए समारोह के दौरान लालदुहोमा ने सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता वनलालहलाना,सी. लालसाविवुंगा ने  कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य जेडपीएम नेता भी मंत्री के तौर पर आज शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति लालदुहोमा और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें-Mizoram Exit Poll 2023: मिजोरम में जोरमथंगा को चुनौती दे सकती है पूर्व IAS की पार्टी, MNF को 10-14 सीटें मिलने का अनुमान

मिजोरम को मिला नया मुख्यमंत्री

आइजोल में शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान लालदुहोमा ने सीएम तो वनलालहलाना,सी. लालसाविवुंगा ने  कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा है और राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं.

विधानसभा चुनाव में ZPM ने जीतीं 40 में 27 सीटें

जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की. मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था. जेडपीएम मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव एड्डी जोसांगलियाना ने कहा कि पार्टी के सलाहकार निकाय वैल उपा काउंसिल ने मंत्रिपरिषद के गठन का फैसला करने के लिए बुधवार को लालदुहोमा से मुलाकात की. 40 सदस्यीय विधानसभा वाले मिजोरम में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं.

एमएनएफ सिर्फ 10 सीटों पर सिमटी

जेडपीएम को 2019 में एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत किया गया था. जेडपीएम ने निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा के नेतृत्व वाले मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को सत्ता से हटा दिया.  राज्य में 2018 के चुनावों में 26 सीट जीतने वाली एमएनएफ को केवल 10 सीट पर जीत हासिल हुई.

ये भी पढे़ं-लालदुहोमा शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com