भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के लद्दाख (Ladakh) के चुशूल गांव के पास स्थित एक आईटीबीपी कैंप में स्थानीय बालक नवांग नामग्याल ने आईटीबीपी जवानों को सैल्यूट किया. आईटीबीपी ने इस बालक को सम्मानित किया है. बालक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बालक जवानों के साथ सैल्यूट करता हुआ नजर आ रहा है. आईटीबीपी ने इस वीडियो को जारी किया है और कहा है कि नवांग को स्थानीय बटालियन ने सम्मानित किया है.
पिछले महीने भी नवांग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह आईटीबीपी के जवानों को सुबह शारीरिक अभ्यास सत्र के दौरान सैल्यूट करता हुआ नजर आया था. उस वीडियो को बहुत पसंद किया गया था.
Happy and inspiring again!
— DD News (@DDNewslive) November 15, 2020
Nawang Namgyal, a 5 year old kid salutes @ITBP_official Jawans near a border village in #Ladakh@sudhakardas pic.twitter.com/9iRrU75cEq
इस नवीनतम वीडियो में नवांग ने आईटीबीपी की कॉम्बैट ड्रेस पहनी है और वह जवानों को सैल्यूट करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो वायरल हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं