विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2020

लद्दाख के बच्चे ने आईटीबीपी जवानों को किया सैल्यूट, वीडियो हुआ वायरल

नन्हे बच्चे नवांग नामग्याल ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के लद्दाख के चुशूल गांव के पास स्थित कैंप में जवानों को किया सलाम

लद्दाख के बच्चे ने आईटीबीपी जवानों को किया सैल्यूट, वीडियो हुआ वायरल
लद्दाख के बच्चे नवांग नामग्याल को आईटीबीपी ने सम्मानित किया है.
नई दिल्ली:

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के लद्दाख (Ladakh) के चुशूल गांव के पास स्थित एक आईटीबीपी कैंप में स्थानीय बालक नवांग नामग्याल ने आईटीबीपी जवानों को सैल्यूट किया. आईटीबीपी ने इस बालक को सम्मानित किया है. बालक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बालक जवानों के साथ सैल्यूट करता हुआ नजर आ रहा है. आईटीबीपी ने इस वीडियो को जारी किया है और कहा है कि नवांग को स्थानीय बटालियन ने सम्मानित किया है.

पिछले महीने भी नवांग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह आईटीबीपी के जवानों को सुबह शारीरिक अभ्यास सत्र के दौरान सैल्यूट करता हुआ नजर आया था. उस वीडियो को बहुत पसंद किया गया था. 

इस नवीनतम वीडियो में नवांग ने आईटीबीपी की कॉम्बैट ड्रेस पहनी है और वह जवानों को सैल्यूट करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो वायरल हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com