विज्ञापन

मुंबई में बेस्ट की बस का तांडव: कार, बाइक, ऑटो... कैसे मौत बन रौंदती चली गई बस, चश्मदीदों ने बताई पूरी कहानी

Mumbai Bus Accident: इस हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस लोगों को रौंदने के बाद बुद्ध कॉलोनी नामक एक आवासीय सोसायटी में घुस गई और फिर रुक गई. बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Mumbai Bus Accident: यह बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई.

'पहले बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारती चली गई. कई पैदल यात्री और फेरीवाले भी बस की चपेट में आए गए .थोड़ी देर में ही सड़क पर लोगों की चीख-पुकार मच गई'. एक चश्मदीद ने इस दर्दनाक हादसे को बयां किया और बताया कैसे एक पल में देखते ही देखते सड़क खून से लाल हो गई.  यह बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 49 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. कुर्ला में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) एल. वार्ड के पास यह दुर्घटना बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने के कारण हुई. हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है. 

कार को 100 मीटर तक धकेला

चश्मदीद जैद अहमद ने बताया कि मैं रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहा था, तो मैंने एक तेज़ आवाज़ सुनी और देखा कि एक बस कई पैदल यात्रियों, रिक्शा और कारों को टक्कर मार रही है. मैं लोगों की मदद के लिए तुरंत आगे गया और रिक्शा में फंसे कुछ घायल लोगों को बचाया.  घायलों को भाभा अस्पताल भेजा गया. एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि बस के रुकने से पहले उनकी कार को 100 मीटर तक धकेला गया. भीड़ ने बस का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया तथा पुलिस के आने तक उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर संजय मोरे को मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया था. 

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान आफरीन अब्दुल सलीम शाह (19) अनम शेख (20), कनिज फातिमा गुलाम कादिर (55) शिवम कश्यप (18) विजय विष्णू गायकवाड (70) के रूप में हुई है.

फजलू नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो साल की पोती के साथ उसी सड़क पर थे. जहां से हादसा हुआ. उनकी पोती और पत्नी हबीब अस्पताल में हैं. जबकि उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ है.

  • आरोपी बस ड्राइवर संजय मोरे की उम्र 54 साल है.
  • मोरे के खिलाफ कुर्ला पुलिस मामला दर्ज कर रही है.
  • सूत्रों के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई उस समय उस BEST बस में 60 के करीब यात्री थे. 
  • इस घटना ने 3 पुलिसकर्मी और एक MSF (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स) का जवान भी जख्मी हुए हैं.
  • इस घटना में PSI (पुलिस सब इंस्पेक्टर) प्रशांत चव्हाण को भी चोट आई है.
Latest and Breaking News on NDTV

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर

इस हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस बुद्ध कॉलोनी नामक एक आवासीय सोसायटी में घुस गई और फिर रुक गई. दुर्घटना स्थल से ही 3 लोगों को मृत अवस्था में पाया गया. घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.उन्होंने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या एमएच01-ईएम-8228 है. यह बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 12 मीटर लंबी यह इलेक्ट्रिक बस हैदराबाद स्थित ‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक' द्वारा निर्मित है और इसे बेस्ट ने पट्टे पर लिया था. उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं. तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है. इसे इस साल 20 अगस्त को ईवीईवाई ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर पंजीकृत किया गया है.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली की आबोहवा में घुला जहर हुआ कम, कई जगहों पर 300 के नीचे AQI ; जानें कहां की हवा कितनी साफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com