आम आदमी पार्टी के नेता व मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और बीजेपी नेता आरके सिन्हा के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत काफी वायरल हो रही है. कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर चीकू फल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''खेत पर चीकू फले हैं! पकते ही भिजवाता हूं.'' हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने यह नहीं लिखा कि किसे और कहां भिजवाता हूं. यह ट्वीट वायरल होने पर राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता रवींद्र किशोर सिन्हा ने इस पर लिखा, ''ललचाओ मत भाई! भेजो तब न बात बने! मिल-बांट कर खाने का मजा ही कुछ और है!''
वकीलों और पुलिस की झड़प पर कुमार विश्वास ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर लिखा- दोनों ने मिलकर...
भाई जी, “मिल-बाँट” कर खाने नहीं दे रहा था तभी तो “राजनीति” में असफल हुआ https://t.co/V2663rP8Vw
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 27, 2020
इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए खुद को राजनीति में असफल होने का कारण मजेदार तरीके बताया. उन्होंने रवींद्र किशोर सिन्हा के ट्वीट पर जवाब में लिखा, ''भाई जी, 'मिल-बांट' कर खाने नहीं दे रहा था तभी तो 'राजनीति' में असफल हुआ.'' बता दें कि सोमवार को कुमार विश्वास ने ट्वीट कर हिंदू महासभा और अन्य कट्टरपंथियों पर हमला बोला था. कुमार विश्वास ने हिंदू महासभा के एक नेता का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं "उनका संगठन 26 जनवरी और 15 अगस्त नहीं मनाता है वीडियो में आगे वो कहते हैं हिंदू महासभा का मानना था कि संविधान के अंदर अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना होनी चाहिए थी, सनातन संस्कृति का मिश्रण होना चाहिए था जिसे संविधान के अंदर रखा नहीं गया है जिस कारण हम इसका विरोध करते हैं."
कुमार विश्वास ने उनके बयान पर गुस्सा जताते हुए ऐसे लोगों को जाहिल बताया है उन्होंने लिखा, '' 'इशलिए' नहीं करते हैं! तू है कौन भई? इसी संविधान के कारण मिला “आधार कार्ड-मतदाता कार्ड-पासपोर्ट” अपने हवन-कुंड में डाल और निकल ले चल दोनों तरफ़ है “जहालत” बराबर जगी हुई.''
Video: CAA के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर मुंबई में भी सड़कों पर उतरीं महिलाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं