विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2011

कुडनकुलम परमाणु परियोजना पर विशेषज्ञ समूह गठित

स्थानीय लोगों और तमिलनाडु सरकार के डर को दूर करने के लिए केंद्र ने कुडनकुलम परियोजना पर 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समूह गठित करने की घोषणा की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: स्थानीय लोगों और तमिलनाडु सरकार के डर को दूर करने के लिए केंद्र ने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र परियोजना पर 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समूह गठित करने की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा कि हमने 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार रात कहा था कि संबंधित पक्षों को मनाने के लिए कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना को लेकर उन्होंने जिस समिति के गठन का वायदा किया था, उसे गुरुवार को गठित किया जाएगा। विकिरण सुरक्षा, परमाणु सुरक्षा, कैंसर चिकित्सा, मात्स्यिकी और परमाणु कचरा प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ समूह कुडनकुलम के आसपास के स्थानीय लोगों से संपर्क करेंगे। यहां 1000 मेगावाट परमाणु उर्जा संयंत्र को रूसी सहयोग से निर्मित किया जा रहा है और इस संयंत्र का काफी काम पूरा हो चुका है। परियोजना को लेकर तब विरोध शुरू हो गया, जब यह अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और स्थानीय लोग जापान के फुकुशिमा में हुई दुर्घटना के मद्देनजर पर्यावरण पर इस परियोजना के दुष्प्रभावों और विकिरण को लेकर डर का इजहार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुडनकुलम परमाणु परियोजना, विशेषज्ञ समिति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com