यह ख़बर 22 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से पहली बार हुई बिजली की सप्लाई

चेन्नई:

कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट में इस वक्त जश्न का माहौल है क्योंकि इस न्यूक्लियर प्लांट से तैयार बिजली पहली बार दक्षिणी ग्रिड में पहुंची है और उस इलाके के घरों में ये बिजली सप्लाई भी होने लगी है।

इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि स्थानीय लोगों ने जिस तरह से इस न्यूक्लियर प्लांट का विरोध किया था। उससे ये प्रोजेक्ट ही खतरे में लगने लगा था। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन के मुताबिक आज तड़के 2 बजकर 45 मिनट पर पहली बार बिजली सप्लाई की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस परमाणु संयंत्र के दो रिएक्टरों को बनाने में अब तक 17 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।