
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को संबोधित किया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण
राज्य के सभी 71 जिलों में बिजली समस्या दूर करने का ऐलान
राज्य की जनता से अपील, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जनता
ट्रांसफॉर्मरों के लिए जारी होंगे हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया. उन्होंने लालबत्ती के चलन को भी खत्म कर दिया. उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या खत्म करने के लिए उन्होंने कहा कि इसकी चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. साथ ही कहा कि ट्रांसफॉर्मरों संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.
स्वच्छता से दूर होगी बीमारी
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता से ही राज्य में बिमारियां दूर होंगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे बीमारियों को दूर करने के लिए स्वच्छता अभियान में सरकार का सहयोग करें. कहा कि स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार भी पैसा दे रही है, ग्राम पंचायत इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमारे लिए अच्छा अवसर है कि पीएम मोदी सिर्फ गांव और गरीबों के विकास की बात करते हैं. योगी ने कहा कि यूपी के 59 हजार गांवों को इसमें मदद करनी चाहिए. योगी बोले कि गांवों पर पीएम मोदी की कृपा तो रहेगी ही हमें भी इसके लिए काम करना होगा.'
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि गांवों में साक्षरता, गरीबी और स्वच्छता के लिए काम करना जरूरी. कहा कि गांव के पंचपरमेश्वर को इस बारे में ध्यान देना होगा. योगी ने कहा कि अब कोई आपके खातों को सीज नहीं करेगा, अब लंबे समय खातों को बंद नहीं रखा जाएगा. बस आपको अपने गांव का विकास करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं