विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

केरल : राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में मलयालम लेखक पर राजद्रोह का मामला दर्ज

केरल : राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में मलयालम लेखक पर राजद्रोह का मामला दर्ज
मलयालम लेखक कमल सी. चावरा
कोझीकोड: एक मलयालम लेखक और रंगमंच कलाकार पर राष्ट्रगान का अनादर करने के आरोप में रविवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने लेखक के खिलाफ आईपीएस की धारा 124-ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि कमल सी. चावरा उर्फ कमलसी प्राण को एक फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई शिकायत के बाद कोल्लम के करूणागपल्ली में पुलिस ने कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया.

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की शिकायत के मुताबिक, कमल ने अपने उपन्यास ‘स्मासननगुलुडे नोट्टूपुस्तकम’के कुछ हिस्से फेसबुक पर लिखे थे, जिसके बारे में कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनसे राष्ट्रगान का कथित अपमान हुआ है.

इससे पूर्व इस महीने की शुरुआत में भी तिरूवनंतपुरम में केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kerala Writer, मलयालम लेखक, Kamal C Chavara, राष्ट्रगान का अनादर, कमल सी. चावरा, Sedition Case, राजद्रोह मामला, Insulting National Anthem, Facebook Post, फेसबुक पोस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com