विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

केरल : CPM के वरिष्ठ नेता वीएस अच्युतानंदन बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

केरल : CPM के वरिष्ठ नेता वीएस अच्युतानंदन बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
वीएस अच्युतानंदन (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: माकपा (सीपीएम) के वरिष्ठ नेता और केरल राज्य प्रशासनिक सुधार समिति के अध्यक्ष वीएस अच्युतानंदन को बेचैनी की शिकायत के बाद गुरुवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अच्युतानंदन के करीबी सूत्रों ने बताया कि 93 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार शाम को जब टहलने निकले तब उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ''उनके स्वास्थ्य की स्थिति अभी स्थिर है.'' उन्होंने बताया कि वह डॉक्टरों की निगरानी में है.

इससे पहले दिन में माकपा नेता ने राज्य विधानसभा सत्र में भाग लिया और मलमपुझा में पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण के मुद्दे को उठाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीएस अच्युतानंदन, माकपा, सीपीएम, केरल, VS Achuthanandan, CPM, Kerala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com