विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2018

केरल: एंबुलेंस नहीं मिली तो कपड़े का स्ट्रेचर बनाकर 7 किलोमीटर तक गर्भवती महिला को ले गए अस्पताल

केरल के अट्टापडी में एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली. लोगों को उसे खुद के बनाए बनाए कपड़े के स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा क्योंकि जो एंबुलेंस थी उसका फिटनेस टेस्ट पूरा नहीं हुआ.

केरल: एंबुलेंस नहीं मिली तो कपड़े का स्ट्रेचर बनाकर 7 किलोमीटर तक गर्भवती महिला को ले गए अस्पताल
कपड़े के स्ट्रेचर पर गर्भवती को ले जाता परिवार
नई दिल्ली: केरल के अट्टापडी में एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली. लोगों को उसे खुद के बनाए बनाए कपड़े के स्ट्रेेचर पर ले जाना पड़ा क्योंकि जो एंबुलेंस थी उसका फिटनेस टेस्ट पूरा नहीं हुआ. अच्छी बात ये रही कि बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. डीएमओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि महिला को कम से कम सात किलोमीटर तक ले जाया गया. 

हरियाणा के मानेसर में 23 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप

यह घटना राज्य के सबसे बड़ी जनजातीय बस्ती अट्टापडी गांव में मंगलवार दोपहर की है. यहां अभी भी सड़कों की समुचित व्यवस्था नहीं है. जनजातीय पुरुषों और महिलाओं के एक समूह द्वारा महिला को नदी पार कराने का दृश्य एक टीवी चैनल पर बुधवार दोपहर प्रसारित किया गया. नदी पार करने के बाद लोग एक जगह पर एंबुलेंस का इंतजार करने लगे. इस जगह से वाहन योग्य सड़क की शुरुआत होती है.

इस एक चीज़ को खाने से महिलाएं जल्दी होती हैं प्रेग्नेंट

काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब एंबुलेंस नहीं आई तो उन्होंने चलना शुरू कर दिया. काफी दूर तक चलने के बाद वह निजी वाहन का प्रबंध करने में सफल रहे, जिसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि एंबुलेंस में मरम्मत का कार्य चल रहा था.

VIDEO: पार्किंग अटेंडेंट की गलती से गर्भवती महिला कार से कुचली
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com