कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो' यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए जुट रही लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ लोगों की जेब काटे जाने की घटनाएं सामने आई हैं और पुलिस ने इसमें संलिप्तता को लेकर चार सदस्यीय एक गिरोह की पहचान की है. करमाना थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक दिन पहले और सोमवार को जिन इलाकों से यात्रा गुजरी, वहां जेब कटने की कुछ घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को उन जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी पड़ी, जहां अपराध हुए थे.
अधिकारी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज से, चार सदस्यीय गिरोह की पहचान की गई. वे यात्रा का हिस्सा नहीं थे. यह सुनिश्चित नहीं है कि क्या वे तमिलनाडु से थे या जेब काटे जाने की कथित घटनाओं के पीछे थे.''
उन्होंने कहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं, तो जेबकतरों का आना तय है. उन्होंने कहा कि फिर भी, स्थिति पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में अधिकारियों को तैनात किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं