विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

मुश्‍किल में केरल के विधायक पीसी जॉर्ज, कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारने का लगा आरोप

मुश्‍किल में केरल के विधायक पीसी जॉर्ज, कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारने का लगा आरोप
केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल में निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज मुश्किल में पड़ गए हैं. विधायक पर एक हॉस्‍टल के कैंटीन कर्मचारी ने उनपर थप्‍पड़ मारने का आरोप लगाया है. कर्मचारी का कहना है कि खाना परोसे जाने में देरी होने पर नाराज विधायक ने उसे पीटा. हालांकि पूर्व सरकारी सचेतक जॉर्ज ने आरोपों से इनकार किया है. जॉर्ज ने हाल ही में नया संगठन ‘केरल जनपक्षम’ बनाया है. विधानसभा परिसर के पास यहां विधायक हॉस्टल की कैंटीन में काम करने वाले 22 वर्षीय मनु ने आरोप लगाया कि दोपहर में जॉर्ज और उनके निजी सहायक ने उसकी पिटाई की. उसने आरोप लगाया कि उसे मारा गया और उसे आंखों और होठ पर चोट आई है.

आरोपों से इनकार करते हुए जॉर्ज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सिर्फ खाना बहुत देर से लाने पर उसे डांटा था. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के दफ्तर के सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. सूत्रों ने कहा, ‘विधायक हॉस्टल में हुई यह घटना विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में आई है. इस बात को देखा जा रहा है कि क्या इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जाए और कार्रवाई की जाए.’ उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को अभी तक इस मुद्दे पर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, Kerala, पीसी जॉर्ज, PC George
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com