केरल मंत्रिमंडल ने बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार के. मुहम्मद बशीर की पत्नी को नौकरी देने का फैसला किया है, जिनकी मौत तीन अगस्त को आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण की कार की टक्कर लगने से हुई थी. मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों को बताया कि दिवंगत के बशीर की पत्नी को उनकी योग्यता के अनुसार मलप्पुरम स्थित सरकारी थुछथ इझुथाचन मलयालम विश्वविद्यालय में नियुक्ति दी जाएगी.
वायनाड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का राहुल गांधी ने किया दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
उन्होंने बताया कि मृतक पत्रकार के परिवार को छह लाख रुपये और उनकी मां को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला भी किया गया है. गौरतलब है कि मलयालम अखबार ‘सिराज' में तिरुवनंतपुरम के ब्यूरो प्रमुख 35 वर्षीय बशीर की तीन अगस्त को आईएएस अधिकारी की लग्जरी कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी.
Video:राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का किया वादा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं