विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

VIDEO : फुटबॉल मैच के दौरान गिरी दर्शक गैलरी, 200 से ज्यादा जख्मी

अस्थायी दीर्घा ढह जाने से 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है.

मलप्पुरम:

उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में वंदूर के पास शनिवार रात एक फुटबाल स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा ढह जाने से 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं.  हादसा मैच शुरू होने से पहले हुआ.  पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना वंदूर और कालिकावु के पास एक फुटबॉल के दीवाने गांव पोंगोडु से मिली, जहां एक ‘सेवेन्स' फुटबॉल मैच खेला जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब नौ बजे की है जब दो स्थानीय टीमों के बीच सेवेन्स फाइनल मैच खेला जा रहा था. पुलिस ने कहा, ‘घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.' अस्थायी गैलरी में कथित तौर पर 2,000 से अधिक दर्शकों को समायोजित किया गया था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंच पर दर्शक बैठे हैं, जैसे ही वह गिरती है. कुछ लोग उसके नीचे दब जाते हैं, जबकि कुछ लोगों को मैदान में भागते हुए देखा जा सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com