विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2011

किस बात से डर रहे हैं मनमोहन सिंह : केजरीवाल

New Delhi: लोकपाल बिल पर सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है। रविवार को वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने अण्णा हज़ारे पर आरएसएस के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया था। आज लोकपाल ड्राफ्टिंग कमेटी के सिविल सोसाइटी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि लोकपाल के तहत आने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को किस बात का डर है। उधर कांग्रेस ने भी अण्णा हज़ारे पर तीखा हमला किया है। मनीष तिवारी ने कहा है कि इस देश को सबसे ज्यादा ख़तरा ना चुने हुए तानाशाहों से है। तिवारी ने अण्णा को चुनौती देते हुए कहा कि अण्णा अपनी भाषा नहीं बल्कि लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, मनमोहन सिंह, लोकपाल बिल, Kejriwal, Manmohan