दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जनलोकपाल बिल पास करने के लिए 16 फरवरी को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है।
शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 13 से 16 फरवरी को होगा, जिनमें 13, 14 और 15 फरवरी को विधानसभा भवन में ही बैठक होगी, जबकि 16 फरवरी के सत्र के लिए इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम को चुना गया है।
केजरीवाल सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि वह जनता की मौजूदगी में जनलोकपाल को पास करेगी। हालांकि शुक्रवार को कैबिनेट ने जनलोकपाल को अपनी मंजूरी नहीं दी। सिसौदिया ने कहा कि जनलोकपाल पर कुछ विधायकों के सवाल थे, जिसके चलते अब सोमवार को कैबिनेट की बैठक में बिल पर चर्चा होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं