विज्ञापन
This Article is From May 17, 2024

केदारनाथ मार्ग पर खाली प्‍लास्‍टिक की बोतलें मशीन में डालने पर मिलेगा 10 रुपये

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं पर्यावरण की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की गई है. ‘क्यूआर कोड’ वाली प्लास्टिक की बोतल जमा करके 10 रुपये वापस पा सकते हैं. उन्हें यह 10 रुपया डिजिटल माध्यम से यूपीआई के जरिये प्राप्त होगा.

केदारनाथ मार्ग पर खाली प्‍लास्‍टिक की बोतलें मशीन में डालने पर मिलेगा 10 रुपये

केदारनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम के तहत रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने एक निजी संस्था के सहयोग से यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक की बोतलें एकत्र करने के लिए दो ‘वेंडिंग मशीन' स्थापित की गई हैं. ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि एक ‘वेंडिग मशीन' गौरीकुंड में जबकि दूसरी केदारनाथ धाम परिसर में स्थापित की गई है.

उन्होंने बताया कि इस मशीन में यात्री अपनी ‘क्यूआर कोड' वाली प्लास्टिक की बोतल जमा करके 10 रुपये वापस पा सकते हैं. उन्हें यह 10 रुपया डिजिटल माध्यम से यूपीआई के जरिये प्राप्त होगा.

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं पर्यावरण की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की गई है. अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष प्रायोगिक तौर पर एक मशीन यात्रा मार्ग पर लगाई गई थी जिसे आगे बढ़ाते हुए इस बार दो मशीन लगाई गई हैं.

शुक्ला ने कहा कि यह पहल 'छोटा कदम बड़ा बदलाव' की थीम पर आधारित है. उन्होंने कहा कि कोई भी तीर्थयात्री इन प्लास्टिक ‘वेंडिंग मशीनों' में अपनी क्यूआर कोड वाली बोतल जमा कर सकता है और इसके बाद उसे यूपीआई के जरिए 10 रुपये वापस मिल जाएंगे.
 

ये भी पढें:- 
चारधाम यात्रा 2024: CM धामी के निर्देशों का असर, बैठक के 24 घंटे बाद ही सुधरने लगे हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com