राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में रविवार को कश्मीरी छात्रों के साथ हुई बदसूलकी के मामले में हॉस्टल प्रशासन ने दो आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है।
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के दो कश्मीरी छात्रों पर जबरन पाकिस्तान विरोधी नारे लगवाने और उनकी पिटाई का आरोप लगा था। पीड़ित छात्रों का कहना था कि वह इसकी गई बार हॉस्टल वार्डन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई न किए जाने पर कश्मीरी छात्र अपना सामान बांधकर हॉस्टल से बाहर आ गए थे और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को छात्रों की आपसी मारपीट का मामला बताया है।
अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो आरोपी छात्रों हिरंक तिवारी और सुधीर चौहान को निष्कासित कर दिया और कश्मीरी छात्रों को पैराडाइज हॉस्टल स्थांतरित कर दिया।
पुलिस ने इसे विश्वविद्यालय का अंदरूनी मामला बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं