जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर (Sopore) में सोमवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया. हमले में 15 नागरिकों के घायल होने की खबर है. यह हमला श्रीनगर के करन नगर इलाके में इसी तरह के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल होने के ठीक दो दिन बाद हुआ है. बता दें कि शनिवार को CRPF के एक दल पर आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 6 जवान घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ का यह दल सुरक्षा चौकी संभाल रहा था, उसी बीच आतंकवादियों ने उसपर ग्रेनेड फेंका था.
#UPDATE Kashmir Zone Police: Terrorists lobbed a grenade on civilians at bus stand in Sopore. Six civilians sustained injuries. Information is preliminary in nature. https://t.co/XMFrLYJVsE
— ANI (@ANI) October 28, 2019
बता दें कि यह घटना यूरोपियन यूनियन (European Union) के 28 सदस्यों के कश्मीर जाने से पहले हुआ है. सोमवार को यूरोपियन यूनियन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की. उम्मीद जताई जा रही है कि यह दल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकता है. ये टीम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिलने वाली है. इनके कल के दौरे पर सबकी नज़र है. यूरोपीय संघ के सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को संरक्षण और राज्य नीति के तौर पर इसका इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई ज़रूरी है.
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 2 ड्राइवरों की हत्या की, ट्रक को लगाई आग
गौरतलब है कि बीते 24 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने इसके साथ-साथ ट्रक को आग के हवाले भी कर दिया था. ट्रक ड्राइवर यहां सेब लेने आए थे. दक्षिण कश्मीर में बीते 10 दिनों में ट्रक चालकों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना थी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मी तब से हाईअलर्ट पर हैं, जब से आर्टिकल 370 के तहत इसकी विशेष स्थिति को 5 अगस्त को राष्ट्रपति के आदेश के जरिए खत्म कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं