विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबीयत फिर खराब, दोबारा अस्पताल में भर्ती

डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबीयत फिर खराब, दोबारा अस्पताल में भर्ती
एम. करुणानिधि (फाइल फोटो)
चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री तथा डीएमके पार्टी के प्रमुख एम. करुणानिधि को गुरुवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बीते सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी, लेकिन उनकी फिर से तबीयत खराब हो गई.

93 वर्षीय करुणानिधि के बारे में अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गले तथा फेफड़ों में संक्रमण होने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि को बीते 1 दिसंबर को अस्पातल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें एलर्जी की समस्या थी. एक सप्ताह अस्पताल में इलाज के बाद 7 दिसंबर को उन्हें छुट्टी दी गई थी. उन्हें घर पर आराम करने सलाह दी गई थी. संक्रामण से बचाव के चलते वे काफी दिनों से लोगों से भी नहीं मिल रहे थे.

पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपने नेता को देखने के लिए अस्पताल न जाने की सलाह जारी की है, ताकि उनके उपचार में बाधा उत्पन्न ने हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chennai, DMK Chief Karunanidhi, एम. करुणानिधि, तमिलनाडु, चेन्नई