विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

कार्ति चिदंबरम की अर्जी पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

कार्ति की अर्जी पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस की पीठ ने फिलहाल आदेश सुरक्षित रखा है. उन्होंने यह नहीं बताया कि आदेश किस तारीख को पारित किया जाएगा.

कार्ति चिदंबरम की अर्जी पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
कार्ति चिदंबरम की फाइल फोटो
नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की ओर से दायर एक याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. गौरतलब है कि कार्ति ने अपनी अर्जी में आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की ओर से अपने खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को चुनौती दी थी. कार्ति की अर्जी पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस की पीठ ने फिलहाल आदेश सुरक्षित रखा है. उन्होंने यह नहीं बताया कि आदेश किस तारीख को पारित किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम को चेन्नई में CBI ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद राजनैतिक हलकों में हलचल मच गया था.

यह भी पढ़ें: INX मीडिया मनी लांडरिंग मामला : 26 तक कार्ति की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार

ध्यान हो कि जिस मनी लॉन्डरिंग के मामले में कार्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह है क्या.वर्ष 2017 के मई महीने में प्रवर्तन निदेशालय, यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने कार्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2007 में जब कार्ति के पिता पी चिदम्बरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे. तब 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का विदेशी निवेश हासिल करने की खातिर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंज़ूरी देने में अनियमितता बरती गई थी.

VIDEO: कार्ति को मिली अंतरिम राहत.


इस मामले में कार्ती पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था.इसके अलावा INX मीडिया द्वारा किए गए कथित गैरकानूनी भुगतानों की जानकारी के आधार पर CBI ने भी कार्ति चिदम्बरम तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com