बेंगलुरु:
कर्नाटक विधानसभा में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के मामले में मंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद लक्ष्मण सावदी ने अपने चुनाव क्षेत्र अठनी की बिजली काटने के आदेश दे डाले। सावदी नहीं चाहते कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग टीवी चैनलों पर चल रही उनकी खबर देखें। हालांकि देर रात वहां बिजली तो बहाल हो गई, लेकिन इसके बाद केबल ऑपरेटरों ने अपनी लाइट काट दी।
यही नहीं, यह भी खबर है कि उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र में अखबार नहीं आने देने का आदेश भी दिया। कल वहां किसी भी भाषा का कोई अखबार नहीं पहुंचा। इसके अलावा उनके समर्थकों ने शहर में लगे इनके तमाम पोस्टर रातों-रात हटा दिए, क्योंकि उन्हें डर था कि लोग सावदी का अपमान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने को लेकर इस्तीफा देने वाले कर्नाटक के तीनों मंत्रियों लक्ष्मण सावदी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर पर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया ने सदन की जांच समिति की रिपोर्ट आने तक यह रोक लगाई है।
समिति को 12 मार्च तक अपनी रिपोर्ट देनी है। साथ ही स्पीकर ने इन तीनों से 13 फरवरी तक इस मामले में सफाई भी मांगी है। इसके बाद तीनों के जवाब प्रस्तावित जांच समिति के सामने रखे जाएंगे। छह सदस्यों वाली जांच समिति में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू के दो−दो सदस्य होंगे।
यही नहीं, यह भी खबर है कि उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र में अखबार नहीं आने देने का आदेश भी दिया। कल वहां किसी भी भाषा का कोई अखबार नहीं पहुंचा। इसके अलावा उनके समर्थकों ने शहर में लगे इनके तमाम पोस्टर रातों-रात हटा दिए, क्योंकि उन्हें डर था कि लोग सावदी का अपमान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने को लेकर इस्तीफा देने वाले कर्नाटक के तीनों मंत्रियों लक्ष्मण सावदी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर पर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया ने सदन की जांच समिति की रिपोर्ट आने तक यह रोक लगाई है।
समिति को 12 मार्च तक अपनी रिपोर्ट देनी है। साथ ही स्पीकर ने इन तीनों से 13 फरवरी तक इस मामले में सफाई भी मांगी है। इसके बाद तीनों के जवाब प्रस्तावित जांच समिति के सामने रखे जाएंगे। छह सदस्यों वाली जांच समिति में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू के दो−दो सदस्य होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Karnataka Assembly, Karnataka Minister Caught Watching Porn, Porn Video, अश्लील वीडियो, अश्लील क्लिप देखते मंत्री, कर्नाटक विधानसभा, लक्ष्मण सावदी, सीसी पाटिल, कृष्णा पालेमर, Lakshman Savadi, CC Patil, Krishna Palemar