विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

कर्नाटक के मंत्री का दावा: गैंगस्‍टर रवि पुजारी ने किया धमकी भरा कॉल

कर्नाटक के मंत्री का दावा: गैंगस्‍टर रवि पुजारी ने किया धमकी भरा कॉल
के अभयचंद्र जैन का फाइल फोटो...
मंगलूरू: कर्नाटक के मंत्री के अभयचंद्र जैन को अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश करने वाले बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हाल में हुई हत्या के संबंध में धमकी भरा एक कॉल आया।

पुलिस ने बताया कि खेल और मत्स्य मंत्री जैन ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा है कि खुद को माफिया रवि पुजारी बताते हुए एक व्यक्ति ने कल उन्हें कॉल किया और आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशांत पुजारी की हत्या में वह संलिप्त हैं और वह उनकी हत्या कर देगा।

जैन ने जब आरोपों से इंकार किया तो फोन करने वाले ने आरोप लगाया कि मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री रामनाथ राय नौ अक्तूबर को पुजारी की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे। जैन ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाला हिंदी और अंग्रेजी में बोल रहा था। शिकायत दर्ज कराने के अलावा जैन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री के जे जॉर्ज को भी अवगत करा दिया है।

पुलिस आयुक्त एस मुरूगन ने यहां जैन के घर का दौरा किया और धमकी के मद्देनजर उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है।

29 वर्षीय पुजारी ने अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश किया था। उत्तरप्रदेश के दादरी में भीड़ द्वारा मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या के बाद मूडीबिदरी में बाइक पर सवार छह लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर पुजारी की हत्या के पीछे साजिश का पर्दाफाश करने में उदासीनता का आरोप लगाया और सीबीआई जांच की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, के अभयचंद्र जैन, रवि पुजारी, धमकी भरा कॉल, Karnataka, K Abhayachandra Jain, Ravi Pujari, Gangster Ravi Pujari, Threat Call
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com