विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2015

कर्नाटक सरकार की सिफारिश : IAS अधिकारी डीके रवि की मौत के मामले की होगी सीबीआई जांच

कर्नाटक सरकार की सिफारिश : IAS अधिकारी डीके रवि की मौत के मामले की होगी सीबीआई जांच
आईएएस अधिकारी डीके रवि की फाइल फोटो
बेंगलुरु:

जनता के बढ़ते दबाव के आगे झुकते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यमय मौत के मामले में सोमवार को सीबीआई जांच कराने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री ने इस बारे में यह कहते हुए विधानसभा में घोषणा की कि वह अधिकारी डीके रवि के माता-पिता और जनता की भावनाओं का सम्मान कर मामला सीबीआई को भेज रहे हैं।

सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘मैं रवि के माता पिता की भावनाओं को समझता हूं, हम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं..।’’ उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सच सामने आए और दोषियों को दंड मिले।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार कभी भी मामले पर लीपापोती नहीं करना चाहती थी और न ही उसका किसी को बचाने का इरादा था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जनशक्ति में विश्वास करते हैं। हम जनता की भावनाओं का सम्मान करने में यकीन करते हैं।’’ सिद्धारमैया इस मामले में जन आक्रोश का सामना कर रहे थे और सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही थी।

बहादुर अधिकारी के रूप में प्रसिद्ध और बालू तथा भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले तथा कर चोरी के आरोपियों पर शिकंजा कसने वाले 35 वर्षीय रवि के परिवार ने मामले में गड़बड़ी का संदेह जताया था और सीबआई जांच की मांग की थी।

विपक्षी भाजपा और जनता दल एस ने सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ दिया था और साथ में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे। पुलिस ने मामले में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का संदेह व्यक्त किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com