प्रतीकात्मक तस्वीर
मंगलुरु,:
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और कलबुर्गी में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आकाश को सेंट गेरोसा स्कूल में हुई घटना की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है. सेंट गेरोसा स्कूल की एक शिक्षिका पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि अधिकारी घटना के साथ-साथ उसके बाद के घटनाक्रम की गहन जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे.
राव ने स्कूल में हुई घटनाओं को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि जांच से आरोपों और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों की सच्चाई सामने आ जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं