कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी (Karnataka Ex CM HD Kumaraswamy) ने "वंशवादी दलों" (Dynastic Parties) पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की टिप्पणियों का जवाब दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में तेलंगाना के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि देश के युवाओं को वंशवादी दलों के कारण राजनीति में मौका नहीं मिल रहा है. पीएम मोदी का निशाना तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर था. उस दिन केसीआर पीएम की अगुवानी करने नहीं पहुंचे थे बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और कुमारास्वामी से मिलने बेंगलुरु चले गए थे.
पीएम मोदी की टिप्पणी के अगले ही दिन कुमारास्वामी ने ताबड़तोड़ कुल 17 ट्वीट कर पीएम मोदी पर पलटवार किया है और कहा है कि उन्हें इतिहास को अच्छे से पढ़ना चाहिए. कुमारास्वामी, जिनके पिता एचडी देवगौड़ा पहले राज्य के मुख्यमंत्री और बाद में 1990 के दशक में देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, ने कहा, पीएम मोदी को "भाजपा के विकास की पृष्ठभूमि का यथार्थवादी अध्ययन करना चाहिए था और तब भाषण देना चाहिए था."
"ऐसा है तो ये जय शाह कौन..." : पीएम मोदी के आरोप पर KCR की पार्टी ने किया 'पलटवार'
जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारास्वामी ने ट्वीट किया, "जनता परिवार एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हुआ जिससे कई दलों का विकास हुआ है. भाजपा भी उसी जनता परिवार का हिस्सा है. जद (एस), जद (यू), बीजद और एसपी सभी बड़े जनता परिवार वृक्ष की शाखाएं हैं. जनता परिवार की शाखाएं न केवल आज विकसित हुई हैं, बल्कि जहां कहीं भी हैं, उनकी जड़ें भी गहरी हुई हैं."
It is not easy to shake these parties leave alone uprooting them. Not that Modi ji doesn't know this.
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) May 27, 2022
Jan Sangh which transformed itself into BJP didn't come to power at the Centre on its own. They came to power with the help of Family run parties. How NDA did take shape?6/17
कुमारास्वामी ने कहा, "इन पार्टियों को उखाड़ फेंकना तो दूर, हिलाना आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि मोदी जी यह नहीं जानते. जनसंघ जिसने खुद को भाजपा में बदल लिया, वह अपने दम पर केंद्र की सत्ता में नहीं आए. वे परिवार संचालित पार्टियों की मदद से सत्ता में पहुंच सके हैं. क्या आपको पता नहीं है एनडीए ने कैसे आकार लिया?"
कुमारास्वामी ने अगले ट्वीट में कहा, "परिवार केंद्रित राजनीति से देश को कोई कोई खतरा नहीं है. खतरा तो साम्प्रदायिक भाजपा से है. लोगों के बीच भावनात्मक मुद्दों को उठाना और सत्ता पर कब्जा करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है; यह संविधान के लिए हानिकारक है और मुझे नहीं लगता कि मोदी जी यह नहीं जानते हैं."
There is no threat from family centric politics for the Country. The threat is from the communal BJP. Raking up emotional issues among people & capturing power is Democracy's biggest enemy; detrimental to the Constitution. I do not think that Modi ji doesn't know this.9/17
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) May 27, 2022
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि परिवार-आधारित दल तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त हैं और अपने स्वयं के बैंक खाते भरने में व्यस्त हैं, पीएम मोदी ने दावा किया था कि भाजपा तेलंगाना को एक प्रौद्योगिकी केंद्र में बदलना चाहती है.
वीडियो : भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी ने उड़ाया ड्रोन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं