'परिवारवादी पार्टियों की मदद से ही सत्ता में आई BJP', पूर्व CM कुमारास्वामी का PM मोदी पर तीखा पलटवार

कुमारास्वामी ने अगले ट्वीट में कहा, "परिवार केंद्रित राजनीति से देश को कोई कोई खतरा नहीं है. खतरा तो साम्प्रदायिक भाजपा से है. लोगों के बीच भावनात्मक मुद्दों को उठाना और सत्ता पर कब्जा करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है; यह संविधान के लिए हानिकारक है और मुझे नहीं लगता कि मोदी जी यह नहीं जानते हैं."

'परिवारवादी पार्टियों की मदद से ही सत्ता में आई BJP', पूर्व CM कुमारास्वामी का PM मोदी पर तीखा पलटवार

एचडी कुमारास्वामी ने ताबड़तोड़ कुल 17 ट्वीट कर पीएम मोदी पर परिवारवादी राजनीति के बयान पर पलटवार किया है.

नई दिल्ली:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी (Karnataka Ex CM HD Kumaraswamy) ने "वंशवादी दलों" (Dynastic Parties) पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की टिप्पणियों का जवाब दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में तेलंगाना के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि देश के युवाओं को वंशवादी दलों के कारण राजनीति में मौका नहीं मिल रहा है. पीएम मोदी का निशाना तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर था. उस दिन केसीआर पीएम की अगुवानी करने नहीं पहुंचे थे बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और कुमारास्वामी से मिलने बेंगलुरु चले गए थे.

पीएम मोदी की टिप्पणी के अगले ही दिन कुमारास्वामी ने ताबड़तोड़ कुल 17 ट्वीट कर पीएम मोदी पर पलटवार किया है और कहा है कि उन्हें इतिहास को अच्छे से पढ़ना चाहिए. कुमारास्वामी, जिनके पिता एचडी देवगौड़ा पहले राज्य के मुख्यमंत्री और बाद में 1990 के दशक में देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, ने कहा, पीएम मोदी को "भाजपा के विकास की पृष्ठभूमि का यथार्थवादी अध्ययन करना चाहिए था और तब भाषण देना चाहिए था."

"ऐसा है तो ये जय शाह कौन..." : पीएम मोदी के आरोप पर KCR की पार्टी ने किया 'पलटवार'

जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारास्वामी ने ट्वीट किया, "जनता परिवार एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हुआ जिससे कई दलों का विकास हुआ है. भाजपा भी उसी जनता परिवार का हिस्सा है.  जद (एस), जद (यू), बीजद और एसपी सभी बड़े जनता परिवार वृक्ष की शाखाएं हैं. जनता परिवार की शाखाएं न केवल आज विकसित हुई हैं, बल्कि जहां कहीं भी हैं, उनकी जड़ें भी गहरी हुई हैं."

कुमारास्वामी ने कहा, "इन पार्टियों को उखाड़ फेंकना तो दूर, हिलाना आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि मोदी जी यह नहीं जानते. जनसंघ जिसने खुद को भाजपा में बदल लिया, वह अपने दम पर केंद्र की सत्ता में नहीं आए. वे परिवार संचालित पार्टियों की मदद से सत्ता में पहुंच सके हैं. क्या आपको पता नहीं है एनडीए ने कैसे आकार लिया?"

'युवाओं के सपने कुचल देता है परिवारवाद', तेलंगाना में PM नरेंद्र मोदी ने KCR पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा

कुमारास्वामी ने अगले ट्वीट में कहा, "परिवार केंद्रित राजनीति से देश को कोई कोई खतरा नहीं है. खतरा तो साम्प्रदायिक भाजपा से है. लोगों के बीच भावनात्मक मुद्दों को उठाना और सत्ता पर कब्जा करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है; यह संविधान के लिए हानिकारक है और मुझे नहीं लगता कि मोदी जी यह नहीं जानते हैं."

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि परिवार-आधारित दल तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त हैं और अपने स्वयं के बैंक खाते भरने में व्यस्त हैं, पीएम मोदी ने दावा किया था कि भाजपा तेलंगाना को एक प्रौद्योगिकी केंद्र में बदलना चाहती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो : भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी ने उड़ाया ड्रोन