विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

'सभ्य और सम्मानजनक रहें', राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट बताने पर कांग्रेस ने BJP को दी नसीहत 

शिवकुमार की नसीहत तब आई है, जब एक दिन पहले ही कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कटील ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें "नशा करने वाला" बताया था और दावा किया था कि यह (उनके आरोपों का सबूत) समाचार रिपोर्टों में सामने आया है".

'सभ्य और सम्मानजनक रहें', राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट बताने पर कांग्रेस ने BJP को दी नसीहत 
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कटील ने राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट कहा था. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) प्रमुख डीके शिवकुमार - जिन्होंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपनी पार्टी के "असभ्य" ट्वीट के लिए खेद व्यक्त किया था - ने अपने समकक्ष यानी कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के राहुल गांधी पर नशीली दवाओं के उपयोग के आरोपों पर पलटवार किया है.

शिवकुमार ने बीजेपी को याद दिलाया कि उन्होंने अपनी पार्टी के दुर्भाग्यपूर्ण ट्वीट के लिए माफी मांग ली थी - जो "नौसिखिया सोशल मीडिया मैनेजर" ने किया था- और सत्ताधारी पार्टी से उसी तरह का बर्ताव करने को कहा है.

शिवकुमार ने बुधवार सुबह कहा, "कल मैंने कहा था कि मेरा मानना ​​है कि हमें अपने विरोधियों के लिए भी राजनीति में सभ्य और सम्मानजनक होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि भाजपा मुझसे सहमत होगी और राहुल गांधी के खिलाफ अपने प्रदेश अध्यक्ष की अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी के लिए माफी मांगेगी."

शिवकुमार की नसीहत तब आई है, जब एक दिन पहले ही कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कटील ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें "नशा करने वाला" बताया था और दावा किया था कि यह (उनके आरोपों का सबूत) समाचार रिपोर्टों में सामने आया है".

कर्नाटक कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट हटाया, इसे नौसिखिये का काम बताया

उन्होंने कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दों पर भी कटाक्ष किया था– इस सप्ताह सीडब्ल्यूसी की एक बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा कि वह दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे.

कटील ने  कहा, "आपका G-23 कहता है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष नहीं हैं. सोनिया गांधी कहती हैं कि वह अध्यक्ष हैं. दूसरी ओर, राहुल गांधी कहते हैं कि वह अध्यक्ष बनेंगे. मुझे बताओ कि राहुल गांधी क्या हैं? राहुल गांधी एक ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं, यह समाचार रिपोर्टों में सामने आया है." 

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जेम्स बॉंड के जरिये पीएम मोदी पर साधा निशाना

कटील ने समाचार एजेंसी एएनआई को कोट करते हुए कहा, "वे पार्टी चलाने में असमर्थ हैं.और जो पार्टी नहीं चला सकते, वे इस देश को कैसे चला सकते हैं?" 

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com