विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2020

मराठा बोर्ड के गठन के फैसले के खिलाफ कर्नाटक में बंद की इजाजत नहीं, करेंगे कार्रवाई : CM येदियुरप्‍पा

बेलगावी लोकसभा सीट और बसवाकल्याण तथा मस्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद सरकार ने मराठा विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की है

मराठा बोर्ड के गठन के फैसले के खिलाफ कर्नाटक में बंद की इजाजत नहीं, करेंगे कार्रवाई : CM येदियुरप्‍पा
  • कर्नाटक सरकार ने किया है मराठा विकास बोर्ड का गठन
  • कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा किया जा रहा इसका विरोध
  • 5 दिसंबर को इसे लेकर बंद रखने का किया है ऐलान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) ने कहा है कि उनकी सरकार मराठा विकास बोर्ड के गठन के फैसले के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा 5 दिसंबर को आहूत ‘‘जबरन बंद'' की अनुमति नहीं देगी. साथ ही उन्होंने बंद आहूत करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. कैबिनेट के विस्तार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए येदियुरप्पा बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंचे है. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राज्य में निवास करने वाले मराठा समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया है. मराठा भी हिन्दू हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘अगर जबरन बंद कराया जाता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.'' 

कर्नाटक के मंत्री ने महिला को कहे आपत्तिजनक शब्‍द तो CM येदियुरप्‍पा ने लगाई फटकार

बेलगावी लोकसभा सीट और बसवाकल्याण तथा मस्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद सरकार ने मराठा विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की है. गौरतलब है कि तीनों क्षेत्रों में मराठी भाषी आबादी ज्यादा है. येदियुरप्पा ने दोनों राज्यों के बीच ‘‘अकारण'' सीमा विवाद को बढ़ावा देने को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि महाजन आयोग का फैसला अंतिम है. 

अजीत पवार ने मंगलवार को कहा था कि महाराष्ट्र का सर्वांगीण विकास और बेलगाम (बेलगावी), कारवार और निपानी को राज्य में शामिल करना शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का सपना था. उन्होंने कहा, ‘‘चलें, बालासाहेब के सपने को पूरा करने में जुटें.''गौरतलब है कि कर्नाटक और महाराष्ट्र दशकों से सीमा विवाद में उलझे हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com