
कपिल शर्मा ने ट्विट कर की पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार की शिकायत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल की शिकायत पर बीएमसी ने दिया जवाब
कपिल शर्मा के ट्वीट पर सीएम फडण्वीस ने दिया कार्रवाई का निर्देश
कपिल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर भी बोला है हमला
कपिल शर्मा ने कहा कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर यह बात जनता के सामने रखी है और इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है.
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक और हमला कर दूसरे ट्वीट में कहा है कि ये हैं आपके अच्छे दिन...
Yeh hain aapke achhe din ? @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
बीएमसी ने आरोप को गंभीरता से लिया, पूछा - घूस लेने वाले अधिकारी का नाम
बीएमसी के विजिलेंस विभाग के मुख्य इंजीनयर मनोहर पवार के मुताबिक बीएमसी ने आरोप को गंभीरता से लिया है और कहा - दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, उसके लिए पहले कपिल शर्मा को उस अधिकारी का नाम बताना चाहिए. इसलिए कपिल शर्मा से निवेदन है कि वह रिश्वत मांगने वाले अधिकारी का नाम बताएं.
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कपिल शर्मा से कहा, कपिल भाई इस बारे में सारी जानकारी दें. बीएमसी के कमिश्नर को कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हम दोषी को छोड़ेंगे नहीं. इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री फडण वीस ने कपिल शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.
Kapilbhai pls provide all info.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 9, 2016
Have directed MC,BMC to take strictest action.
We will not spare the culprit.@KapilSharmaK9 @narendramodi
कपिल शर्मा के ट्विट पर गायक अभिजित भट्टाचार्य ने ट्विट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर पैंट में आग लगी हो तो फायरब्रिगेड को नहीं बल्कि डॉक्टर को बुलाया जाता है. उन्होंने कपिल शर्मा के पीएम पर अच्छे दिन? के जवाब जवाब में लिखा है, 60 साल बुरे दिन भूल गए क्या. पीएम मोदी का आभार मानिए.
Patloon me aag lagi to fire brigade nahi Dr ko bulate hain, 60saal bure din bhool gaye ? B grateful to @narendramodi https://t.co/JR1Qe0ddO3
— abhijeet (@abhijeetsinger) September 9, 2016
उल्लेखनीय है कि पंजाब में क्रिकेटर से राजनेता और फिर टीवी पर्सनालिटी बने नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पंजाब में अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक फोरम का ऐलान किया. पिछले कई सालों से कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ एक ही शो में टीवी पर दिखाई दे रहे हैं. दोनों में काफी करीबी भी रही है. नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद से कई बार कपिल शर्मा अपने शो में सिद्धू के बीजेपी से नाराजगी पर कमेंट कर चुके थे. शो पर वह यह भी कह चुके थे कि लोग उन्हें फोन कर पूछते हैं कि आखिर नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी क्यों छोड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल शर्मा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब, पंजाब चुनाव, बीएमसी, Kapil Sharma, Prime Minister Narendra Modi, PM MOdi, Navjot Singh Sidhu, Punjab, Punjab Polls