विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

कांवड़ यात्रा : गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ में कई रूट बदले, स्कूल-कॉलेज बंद

इन तीन शहरों में 50 से ज्यादा अस्थाई चौकी और सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां पर हजारों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

कांवड़ यात्रा : गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ में कई रूट बदले, स्कूल-कॉलेज बंद
नई दिल्ली:

कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ में जिला प्रशासन ने कई बड़े फेरबदल किए हैं. ये फेरबदल तीन दिन के लिए किए गए हैं. इसके चलते तीनों शहरों के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इनमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई बोर्ड के स्कूल, अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. परिषदीय विद्यालय पहले ही बंद कर दिए गए थे.

इसके अलावा मेरठ रोड पर आज से यातायात बंद हो गया है. मेरठ रोड को वन वे कर दिया गया है, मेरठ जाने वाला रास्ता खुला है लेकिन वहां से आने वाला बंद है. न्यू लिंक रोड से मोहन नगर की ओर रूट डायवर्ट किया गाय है, जीटी रोड के वाहन NH-9 से लालकुंआ होकर शहर में दाखिल होंगे. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से मेरठ जाने वाले वाहन वाया हापुड़ होते हुए मेरठ जा पाएंगे. मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में कांवरियों के रास्ते में पड़ने वाली मीट और शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है, हापुड़ में शराब की दुकानों को ढंक दिया गया है. 

कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

वहीं, इन तीन शहरों में 50 से ज्यादा अस्थाई चौकी और सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां पर हजारों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा रहेगी कड़ी, ऐप के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
कांवड़ यात्रा : गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ में कई रूट बदले, स्कूल-कॉलेज बंद
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com