विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2014

कानपुर में महिला की हत्या : पुलिस ने पति पीयूष को गिरफ्तार किया

कानपुर:

कानपुर के बिस्कुट कंपनी के मालिक की बहू के कत्ल के मामले में पुलिस ने पति पीयूष को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस केस की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीयूष ने ही अपनी पत्नी ज्योति का मर्डर करवाया है।

सूत्रों के मुताबिक, पीयूष ने कबूला है कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ संबंध था, जिसका उसकी पत्नी लगातार विरोध करती थी, इसी के चलते साजिश के तहत पीयूष ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

ज्योति के शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान मिले थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीयूष ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

गौरतलब है कि 27 जुलाई को ज्योति की हत्या की गई थी। शुरू से ही पुलिस को पीयूष पर शक था। मंगलवार को पुलिस ने पीयूष को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, कानपुर में महिला की हत्या, पति ने की हत्या, Kanpur, Kanpur Woman Murder Case, Husband Killed Wife
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com