विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

कानपुर में महिला टीचर से छेड़छाड़ में 64 साल का व्यापारी गिरफ्तार

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला टीचर का कहना है कि वह बुजुर्ग आरोपी के घर पर उसके नाती-पोतों को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी। वहीं इस बुजुर्ग ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसने ट्यूशन पढ़ाना भी छोड़ दिया।
कानपुर: कानपुर के 64-वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी को महिला अध्यापक द्वारा पुलिस हेल्प-लाइन पर छेड़छाड़ की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शख्स की गिरफ्तारी के बाद महिला को पूरी सुरक्षा और उसकी गोपनीयता बनाए रखने का भरोसा दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चकेरी निवासी एक महिला अध्यापक ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि परदेवनपुरवा निवासी शहर का एक प्रमुख व्यापारी सुरेश अग्रवाल (64) उसको अश्लील एसएमएस भेजता है एवं छेड़छाड़ करता है।

महिला इस बुजुर्ग से इतनी अधिक परेशान थी कि वह किसी से भी कुछ कहने और बदनामी से डर रही थी। महिला टीचर का कहना है कि वह बुजुर्ग आरोपी के घर पर उसके नाती-पोतों को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी। वहीं इस बुजुर्ग ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसने ट्यूशन पढ़ाना भी छोड़ दिया।

महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि इसके बाद भी बुजुर्ग उसे गंदे एसएमएस करता रहा और फोन पर अश्लील बातें करता रहा। उसने बुजुर्ग को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके नहीं मानने पर उसने महिला हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की। डीआईजी अमिताभ यश ने बताया कि आरोपी सुरेश अग्रवाल को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला को उसकी पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। आरोपी बुजुर्ग शहर का बड़े व्यावसायी है और शहर में उनका काफी रसूख है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला से छेड़छाड़, महिला टीचर, बुजुर्ग गिरफ्तार, Lady Teacher Harrased, Kanpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com