विज्ञापन

कमल हसन के एक बयान से गरमाई कर्नाटक की सियासत, सिद्धरमैया बोले- 'वो इतिहास नहीं जानते'

अभिनेता कमल हासन के एक बयान से कर्नाटक की सियासत गरमा गई है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल भाजपा ने भी कमल हासन को आड़े हाथों लिया है.

कमल हसन के एक बयान से गरमाई कर्नाटक की सियासत, सिद्धरमैया बोले- 'वो इतिहास नहीं जानते'
कमल हासन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया.

तमिल स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) के एक बयान से कर्नाटक की राजनीति गरमा गई है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ भाजपा ने भी कलम हासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केवल राजनीतिक पार्टियां ही नहीं, कर्नाटक के लोग भी कमल हासन का विरोध कर रहे हैं. अब कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कमल हासन के बयान से शुरू हुए विवाद पर कहा कि उन्हें कन्नड़ इतिहास की जानकारी नहीं है. मालूम हो कि तमिल स्टार ने अपनी नई फिल्‍म ठग लाइफ की रिलीज से कुछ सप्ताह पहले चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "कन्नड़ तमिल से पैदा हुई है."  उनकी इस टिप्‍पणी का अब कर्नाटक में विरोध शुरू हो गया है. 

कमल हासन ने कहा- कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई

कमल हासन के बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि कन्नड़ भाषा का इतिहास बहुत पुराना है और अभिनेता कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह बयान हासन की हाल की उस टिप्पणी के जवाब में दिया है, जो उन्होंने चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ' का ऑडियो जारी किए जाने के मौके पर दी थी. हासन ने दावा किया था कि ‘कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है'.

सीएम बोले- कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना, वो नहीं जानते

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कन्नड़ भाषा का इतिहास बहुत पुराना है....वह (कमल हासन) नहीं जानते.'' इस टिप्पणी से कन्नड़ समर्थक कई संगठनों में आक्रोश फैल गया है. इन समूहों ने राज्य के बेलगावी, मैसूर हुबली, बेंगलुरु समेत कई जगहों पर हासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

भाजपा अध्यक्ष बोले- कमल हासन कन्नड़ लोगों से तुरंत माफी मांगे

हासन के बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वह राज्य के लोगों से माफी मांगें. उन्होंने यहां तक ​धमकी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो राज्य में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ' की स्क्रीनिंग में बाधा डाली जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने मंगलवार को कमल हासन पर अपनी मातृभाषा का महिमामंडन करने के प्रयास में कन्नड़ का ‘अनादर' करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी मांग की कि अभिनेता ‘‘कन्नड़ लोगों से तुरंत बिना शर्त माफी मांगें''.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com