दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता पर चाकुओं से हमला (Kalyugi son stabs parents with knives) कर दिया. इस घटना में घायल पिता की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है.पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी के विनोद नगर इलाके की इस घटना में दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.पूर्वी दिल्ली (Delhi Police) की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक, सोमवार सुबह 6:30 बजे पता चला कि विनोद नगर में एक घर में एक शख्स की मौत हो गई है.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया 55 साल के देवेंद्र को मृत पाया. जबकि 52 साल की उनकी पत्नी मंजू घायल पड़ी हुई थीं. दोनों को चाकू से गोदा गया था. पुलिस ने देवेंद्र के पास ही खड़े उसके छोटे बेटे विशाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. विशाल ने बताया कि 7-8 महीने से उसके पास कोई नौकरी नहीं थी. पैसे को लेकर उसका अपने मां बाप से अक्सर झगड़ा होता था. इसलिए उसने अपने मां बाप पर चाकू से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि विशाल ने अपने बड़े भाई और भाभी का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला अगर वह दरवाजा खोलते तो हो सकता है कि वह उन पर भी हमला करता. फिलहाल पुलिस विशाल को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. विशाल के पिता दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करते थे, जबकि विशाल होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है.
आसपास के लोग भी इस घटना से हैरान हैं. उनका कहना है कि जिस कलेजे के टुकड़े के लिए माता-पिता सब कुछ न्योछावर कर देते हैं, उन पर हमला करने वाले बेटे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली पुलिस की टीम विशाल से पूछताछ कर रही है कि आखिरी ऐसी क्या बात हुई कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं