विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

कालिखों पुल की फॉरेंसिंक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आत्महत्या ही की : डीजीपी

कालिखों पुल की फॉरेंसिंक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आत्महत्या ही की : डीजीपी
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल (फाइल फोटो)
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की मौत के मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्य और फॉरेंसिक रिपोर्ट दर्शाते हैं कि '99 फीसदी संभावना' है कि उन्होंने आत्महत्या की. यह बात राज्य के डीजीपी एस. नित्यानंदम ने शुक्रवार को कही.

पुलिस महानिरीक्षक नाविंग पायेंग ने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक को पिछले हफ्ते गुवाहाटी के फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से पुल का विसरा रिपोर्ट मिला.

राज्य के डीजीपी एस. नित्यानंदम ने कहा, '99 फीसदी संभावना है कि उन्होंने आत्महत्या की.' राज्य के 47 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री का शव उनके सरकारी आवास पर नौ अगस्त को पंखे से लटकता पाया गया था. 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा था.

पायेंग ने कहा कि रिपोर्ट में किसी जहरीले पदार्थ की मौजूदगी नहीं मिली और पुष्टि हुई कि यह आत्महत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट अदालत में भेजी जाएगी, जिसका मृत्यु के कारणों पर फैसला अंतिम होगा.

पुल के शव के पास 60 पन्नों का एक नोट मिला था, जिसका विषय था 'मेरे विचार' जिसे पुलिस ने सील कर दिया था. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया और राज्य सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुणाचल प्रदेश, कलिखो पुल, फॉरेंसिक रिपोर्ट, आत्महत्या, डीजीपी एस. नित्यानंदम, Kalikho Pul, Forensic Report, Suicide, DGP, DGP S. Nityanandam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com