विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

कालाहांडी : परिवार के विरोध से परेशान प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

कालाहांडी : परिवार के विरोध से परेशान प्रेमी युगल ने की खुदकुशी
प्रतीकात्मक फोटो
भवानीपटना: ओडिशा के कालाहांडी जिले में दो प्रेमियों ने पेड़ से लटकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. वे अपने रिश्ते को लेकर परिवार के विरोध से परेशान थे.

घटनास्थल यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने बताया कि शव गुरुवार सुबह एक पेड़ से लटके मिले. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को संदेह है कि यह घटना कल रात हुई.

20 वर्षीय लड़का माली जाति का था जबकि 16 वर्षीय लड़की का संबंध सबर जाति (अनुसूचित जनजाति) से था. पुलिस ने कहा कि लड़के ने आईटीआई में शिक्षा ली थी जबकि लड़की ने नौंवी कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों के परिवारों को इस पर आपत्ति थी. बहरहाल, मृत लड़के के पिता टी नायक ने अपने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कालाहांडी, परिवार का विरोध, प्रेमी युगल, खुदकुशी, Kalahandi, Family Conflicts, Loving Couple, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com