बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के सीनियर नेताओं मुकुल रॉय और जय प्रकाश मजूमदार को शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में कोलकाता में आयोजित एक रैली की शुरुआत होते ही एहतियाती हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने कहा कि रैली का आयोजन बिना अनुमति लिए किया जा रहा था लेकिन बीजेपी का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में निरंकुश शासन शुरू कर दिया है लेकिन बीजेपी को डराया नहीं जा सकता.
PM मोदी ने राज्यसभा में ऐसा कौन सा 'शब्द' इस्तेमाल किया, जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा
उन्होंने कहा, "हम CAA के समर्थन में रैली निकाल रहे थे जिसे पूरे देश से अपार समर्थन मिला है, लेकिन ममता बनर्जी की पुलिस हमें एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रैली नहीं निकालने दे रही है." विजयवर्गीय ने कहा कि वह हिरासत में लिए जाने का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि वह लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने में विश्वास करते हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अन्य समर्थकों के साथ तीनों नेताओं को बिना अनुमति जुलूस निकालने के लिए हिरासत में लिया गया है. हालांकि बीजेपी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को पहले से रैली की सूचना दी थी.
Video: PM मोदी ने राज्यसभा में ऐसा कौन सा 'शब्द' इस्तेमाल किया, जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं