
भारत के प्रधान न्यायाधीश की शपथ लेते जस्टिस जगदीश सिंह खेहर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश के 44वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई.
न्यायमूर्ति खेहर 27 अगस्त तक इस पद पर रहेंगे.
न्यायमूर्ति ठाकुर कल यानि 3 जनवरी को रिटायर हो गए.
जस्टिस खेहर को 8 फरवरी 1999 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद 2 अगस्त, 2008 को उन्हें इसी उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया.
न्यायमूर्ति खेहर 17 नवंबर, 2009 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने. इसके बाद उन्हें 8 अगस्त, 2010 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी.
प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था. न्यायमूर्ति ठाकुर कल यानि 3 जनवरी को रिटायर हो गए.
मेमोरैन्डम ऑफ प्रोसीजर के मुताबिक, विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने न्यायमूर्ति ठाकुर को नवंबर में पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी को नामित करने का अनुरोध किया था. न्यायमूर्ति ठाकुर ने अपने जवाब में न्यायमूर्ति खेहर को नया प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर, मुख्य न्यायाधीश, चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय, Justice Jagdish Singh Khehar, Chief Justice Of India, Supreme Court Of India