विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2014

न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
नई दिल्ली:

न्यायमूर्ति एच लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू को रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 42वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। 63-वर्षीय दत्तू ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित छोटे समारोह में शपथ ग्रहण की।

समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन, केंद्रीय मंत्रियों - राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरिष्ठ विपक्षी नेताओं में केवल कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला मौजूद थे।

शनिवार को प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश और सेवानिवृत्त न्यायाधीश समारोह में उपस्थित थे। न्यायमूर्ति दत्तू 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जांच पर निगरानी रख रही पीठ की अगुवाई कर रहे हैं। उनका कार्यकाल 14 महीने का होगा और वह 2 दिसंबर, 2015 को सेवानिवृत्त होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीफ जस्टिस, मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एचएल दत्तू, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, Chief Justice Of India, Justice HL Dattu, President Pranab Mukherjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com