विज्ञापन

जंगलराज या नीतीश-मोदी सरकार? बिहार में अमित शाह की हुंकार, बोले- सिर्फ परिवार को सेट करने में लगे हैं लालू

अमित शाह ने लालू परिवार पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू के दोनों लाल सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी बेटी पहले से राज्यसभा में है और पत्‍नी राबड़ी देवी भी सदन में है.

जंगलराज या नीतीश-मोदी सरकार? बिहार में अमित शाह की हुंकार, बोले- सिर्फ परिवार को सेट करने में लगे हैं लालू
पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को गोपालगंज में एक भव्‍य जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब बिहार को तय करना है कि उन्‍हें दोबारा जंगल राज चाहिए या नीतीश मोदी की सरकार चाहिए.  इस दौरान शाह ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर भी जमकर बरसे. साथ ही उन पर अपने परिवार को सेट करने का आरोप लगाया. 

गोपालगंज के पुलिस लाइन मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शानदार स्‍वागत किया गया. वैदिक मंत्रोच्‍चार और शंखनाद से स्‍वागत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर कृतसंकल्प है. इस दौरान अमित शाह ने बिहार में फिर से एनडीए सरकार के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प का पाठ पढ़ाया. 

शाह ने लालू और राबड़ी पर जमकर कसे तंज

उन्‍होंने कहा कि अब बिहार को तय करना है कि दोबारा जंगलराज चाहिए या नीतीश-मोदी की सरकार चाहिए. बिहार की जनता ने मोदी की झोली को कमल के फूल से भरने का काम किया है. नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में बिहार में कई नए काम किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 65 वर्षों में बिहार में कुछ भी नहीं किया. 

बिहार को लालू-सोनिया ने किया बर्बाद: शाह

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार की गरीबी दूर की है. पहले यहां पर 54 फीसदी गरीबी थी, अब गरीबी महज 36 फीसदी तक आ गई है.

अपने करीब 30 मिनट के भाषण में अमित शाह ने बिहार के विकास से लेकर लालू राबड़ी के राज पर भी खूब तंज कसे. उन्‍होंने कहा कि लालू के दोनों लाल सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी बेटी पहले से राज्यसभा में है. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी सदन में है. उन्होंने अपने भाई और साले को भी सेट कर दिया है. बिहार में लालू यादव ने युवाओं को सेट नहीं किया, जबकि नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिया है. 

5 साल में बाढ़ से मुक्‍त होगा बिहार: शाह

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को फिर से बनी तो 5 साल में बिहार को बाढ़ से मुक्त कर देंगे. केंद्र सरकार बिहार में बाढ़ की समस्या का निदान करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बना है, उसी तर्ज पर बिहार में भी माता जानकी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. साथ ही कहा कि भाजपा शासित राज्यों में छठ पूजा के लिए छुट्टी की जाती है. केंद्र सरकार ने भी छठ पूजा को खूब बढ़ावा दिया है.  

बिहार को 9 लाख करोड़ रुपये दिए: शाह 

गृह मंत्री ने कहा कि बिहार को बजट में विशेष छूट दी गई. बिहार के विकास के लिए 9 लाख करोड़ रुपये दिए गए. 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे केंद्र सरकार बनवा रही है. 8000 करोड़ की लागत से 7 नए मेगा पुल बनाए जा रहे हैं. बिहार में महात्मा गांधी सेतु पुल के समानांतर पुल बन रहा है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि कोसी नदी पर चार लेने का पुल बनेगा, जो अपने आप में बिहार के विकास की गाथा लिखेगा. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की है, जिससे सीमांचल के मखाना किसानों को खूब लाभ मिलेगा. 

इस दौरान एनडीए के कई विधायक, सांसद और मंत्री मौजूद रहे. भाजपा ने जनसभा में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचने का दावा किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com